Surguja Awas Mitra Bharti 2024: जिला पंचायत सरगुजा अंबिकापुर में आवास मित्र की सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Surguja Awas Mitra Bharti 2024:- प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) सरगुजा अंबिकापुर के अंतर्गत निर्माण किये जाने वाले आवासों के लिए हितग्राहियो को तकनिकी मार्गदर्शन देने तथा सामग्री की उपलब्धता में सहायता करने की दृष्टिकोण से 150 हितग्राहियो के लिए क्लस्टर में 01 आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। इस रोजगार समाचार में आवेदन के इक्षुक उम्मीदवार जिला पंचायत सरगुजा अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के पते पर दिनांक 20 सितम्बर 2024 सांय 05:30 बजे तक स्पीड पोस्ट/ डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते है।

जनपदवार वेकेंसी की जानकारी :-

जनपद पंचायत का नाम आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन की भर्ती
अंबिकापुर48
लखनपुर35
उदयपुर19
लुण्ड्रा17
बतौली07
सीतापुर24
मैनपाट21
योग:-171 पद

शैक्षणिक योग्यता –

बी. ई. / डिप्लोमा / 12वी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

आवेदन हेतु आयु सीमा –

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

प्रोत्साहन राशि –

01 आवास पूर्ण होने पर 1000/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया –

उम्मीदवारों का चयन उनके न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता / डिप्लोमा / डिग्री के अंको और अनुभव के अंको के साथ मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया :-

इक्षुक उम्मीदवार सबसे पहले आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी निकाल लेना है। उसके बाद फॉर्म में दिए गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे सभी अभिलेखों का फोटोकॉपी, आवेदक का नाम, पते, क्लस्टर का नाम, जनपद पंचायत का नाम पिन कोड सहित लिखना है। शैक्षणिक जानकारी और संपर्क सूत्र भी लिखना होगा। अब इस भरे हुए आवेदन को 20 सितम्बर 2024 तक डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से पते – मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत – सरगुजा ( छ. ग. ) पिन कोड – 497001 में प्रेषित कर सकते है।

इन्हे भी देखेजिला पंचायत दंतेवाड़ा भर्ती

महत्वपूर्ण लिंक –

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Surguja Awas Mitra Bharti 2024: जिला पंचायत सरगुजा अंबिकापुर में आवास मित्र की सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित”

Leave a Comment