Samagra shiksha sukma vacancy 2024- जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिला सुकमा के विकासखंड कोंटा में 01 पद स्पेशल एजुकेटर के रिक्त वेकेंसी के लिए हाल ही में कलेक्टर ऑफिस मिशन संचालक सुकमा ने भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। इक्षुक और पात्र उम्मीदवार दिनांक 15/10/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते है।
रिक्ति का विवरण :-
पद का नाम – स्पेशल एजुकेटर
संख्या – 01 पद अनारक्षित
योग्यता :- स्नातकोत्तर के साथ बीएड की उपाधि हो।
आयु सीमा :-
01/07/2024 की स्थति में आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान :-
एकमुश्त मानदेय रूपये 20 हजार प्रतिमाह दिया जायेगा।
चयन प्रक्रिया :-
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता (स्नातक) में प्राप्तांक के प्रतिशत का 40 प्रतिशत अंक, स्पेशल बी.एड. में प्राप्तांक के प्रतिशत का 40 प्रतिशत अंक, एवं साक्षात्कार का 10 अंक, अनुभव का 10 अंक (01 वर्ष का 02 अंक अधिकतम 05 वर्ष का अनुभव 10 अंक ) इस प्रकार कुल 100 अंक के आधार पर मेरिट सूचि तैयार किया जावेगा।
वॉक इन इंटरव्यू :-
स्पेशल एजुकेटर पद हेतु योग्य उम्मीदवारों को दिनांक 15/10/2024 को स्थान – आकार आवासीय, संस्था, सुकमा में प्रातः 11:00 बजे से 01:00 बजे तक पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन किया जावेगा। साक्षात्कार का समय दोपहर 02:00 बजे से किया जावेगा
महत्वपूर्ण लिंक :-