Mungeli Awas Mitra Vacancy 2024: जिला पंचायत मुंगेली में आवास मित्र की सीधी भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mungeli Awas Mitra Vacancy 2024 प्रधानमत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) अंतर्गत जिला पंचायत मुंगेली छत्तीसगढ़ में आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की भर्ती हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुंगेली ( छ. ग. ) पिन कोड- 495334 में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 16/09/2024 कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

पद का विवरण

पद का नाम – आवास मित्र

संख्या – 150 आवास निर्माण के पीछे 01 आवास मित्र की नियुक्ति की जाएगी।

वेतनमान

एक आवास पूर्ण होने पर 1000/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।

योग्यता विवरण

बी.ई.  / डिप्लोमा / 12वी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी पात्र होंगे।

बी. ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.  ए ( ग्रामीण विकास ) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी।

एक आवास के कार्य को 12 महीने में पूर्ण कराना होगा।

आयु-सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन

जिला पंचायत को आवेदक अपने अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के ऊपर जनपद पंचायत का नाम अवश्य लिखना होगा।

संलग्न किये जाने वाले प्रमाण पत्रों की सूची

  1. हाई स्कूल का प्रमाण पत्र
  2. हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रमाण पत्र
  3. एम.  ए.  ( ग्रामीण विकास )
  4. बी. ई. / डिप्लोमा
  5. अनुभव प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से
  6. अनापत्ति प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. छ. ग.  मूल निवास प्रमाण पत्र
  9. आधार कार्ड
  10. मतदाता परिचय पत्र

चयन प्रक्रिया

हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण – 65 अंक

बीई सिविल / बीई डिप्लोमा उत्तीर्ण – 15 अंक

पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक

बेयर फुट तकनीशियन – 10 अंक

महिला स्व सहायता के सदस्य या बैंक सखी – 10 अंक

उम्मीदवारों का चयन जनपद पंचायत के द्वारा किया जायेगा और पात्र उम्मीदवारों की सूची सुचना पटल पर चस्पा का दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

Also read Rajnandgaon Awas Mitra Bharti 2024

आवेदन फॉर्म और विभागीय विज्ञापन सुचना 

विभागीय वेबसाइट 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment