District court kanker bharti 2024:- कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तर बस्तर कांकेर के अंतर्गत वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती हेतु अहर्ता प्राप्त भारतीय नागरिको और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 04-11-2024 तक है।
रिक्त पद का विवरण एवं आरक्षण निम्न है –
पद का नाम – वाहन चालक
पद संख्या – 01 पद अनु जनजाति
शैक्षणिक योग्यता :-
किसी मान्यता प्राप्त संस्था /बोर्ड से 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। परिवहन / कमर्शियल वाहन चालक का वैद्य लाइसेंस होना चाहिए। छत्तीसगढ़ी बोली / भाषा का ज्ञान होनी चाहिए।
वेतनमान :-
चयनित उम्मीदवार को लेवल 4 के अनुसार वेतन 19500-62000/- रूपये मासिक सैलरी प्रदान किया जायेगा।
आयु सीमा की गणना :-
आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष सभी छुटो को मिलकर दिया जायेगा।
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया :-
स्वप्रमाणित दस्तावेज एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम वाहन चालक लिखा हो तथा लिफाफे के बांयी ओर विज्ञापन क्रमांक तथा दिनांक एवं वर्ग स्पस्ट रूप से लिखा हो। कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उत्तर बस्तर कांकेर छग. पिन – 494334 को संबोधित हो।
आवेदन पत्र दिनांक 04-11-2024 की संध्या 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वं उपस्थित होकर न्यायालयीन समय में न्यायलय में रखे बॉक्स पर डालकर आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म के साथ एक लिफाफा जिसमे 5/- का डाक टिकिट लगा हो जिसमे आपका पते अंकित हो संलग्न करना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया :-
उम्मीदवारों का चयन दो चयनों में किया जायेगा पहला चयन में लिखित परीक्षा आयोजित कराया जायेगा एवं दुसरे चरण में कौशल परीक्षा / साक्षात्कार का आयोजन कराया जायेगा। इन दो चरण के अंको को मिलाकर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।
also read – samagra shiksha balod bharti 2024
लिंक –
विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म