Kanker Gram Panchayat Sachiv Bharti 2024:- छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिला पंचायत कांकेर में ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। 12वी उत्तीर्ण, उच्च योग्यता रखने वाले, रोजगार सहायक जैसे योग्यता रखने वाले उत्तर बस्तर कांकेर के उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म 04-10-2024 सांय 05:00 तक प्रस्तुत कर सकते है। योग्यता, नियम एवं शर्ते, आयु सीमा, वेतन और आवेदन फॉर्म का विवरण निम्न है –
पदों का विवरण एवं आवश्यक योग्यताये निम्न है –
पद का नाम – ग्राम पंचायत सचिव
कुल रिक्तियों की संख्या – 14 पद
वर्गवार विवरण –
अनु जाति – 01 पद, अनु जनजाति – 08 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग – 02 पद, अनारक्षित – 03 पद
कुल – 14 वेकेंसी।
शैक्षणिक योग्यता :-
आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी बोर्ड उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
वेतनमान :-
3500-10000/- ग्रेड वेतन – 1100/- चयनित पंचायत सचिव को प्रतिमाह दिया जायेगा।
आयु सीमा –
कांकेर पंचायत सचिव भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा।
कांकेर पंचायत सचिव भर्ती में चयन प्रक्रिया कैसे होगा ?
12वी परीक्षा के प्राप्तांको का – 65% अंक
अधिक योग्यता वाले उम्मीदवारों हेतु – 05% अंक
ग्राम रोजगार सहायक में कार्यानुभव हेतु अधिकतम – 30% अंक ( प्रत्येक वर्ष 03 अंक अधिकतम 10 वर्ष हेतु )
उम्मीदवार कांकेर जिले का निवासी हो इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ?
सभी आवश्यक सहपत्रो सहित पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक, जिला पंचायत कांकेर में दिनांक 04-10-2024 को सांय 05:30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
इन्हे भी देखे – जिला पंचायत कोरबा भर्ती 2024
महत्वपूर्ण लिंक –
विभागीय विज्ञापन | देखे |
आवेदन फॉर्म | फॉर्म |
विभागीय वेबसाइट | kanker.gov.in |
Kya ye kewal kanker jila walon ke liye hai
ha ye kanker walo ke liye hai sabhi jilo ka aayega ab jaha khali hai vaha bharti hoga
Kha bhare from
speed post ya dak se kanker jila panchayat ke address me