CMHO Kabirdham Bharti 2024:-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के स्वीकृत आर.ओ.पी. वर्ष 2024-25 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/ जिला स्वास्थ्य समिति जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्रो हेतु नवीन स्वीकृति पद एवं रिक्त पदों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु इक्षुक/योग्यताधारी पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम छ. ग. के नाम से दिनांक 03-10-2024 को सांय 05:30 बजे तक रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
रिक्त पदों का विवरण :-
स्टाफ नर्स – 02 पद ( 01 पद अनारक्षित, 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग )
योग्यता – बीएससी / जीऍनएम कोर्स।
न्युट्रिशयन कॉउंसलर / फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर – 02 पद ( 01 पद अनारक्षित, 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग )
योग्यता – बीएससी होम साइंस।
अटेंडेंट – 03 पद ( 01 पद अनु जाति, 01 पद अनारक्षित, 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग )
योग्यता – 08वी उत्तीर्ण।
कुक कम केयर टेकर – 02 पद ( 01 पद अनारक्षित, 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग )
योग्यता – 08वी उत्तीर्ण।
कुल रिक्ति की संख्या – 09 पद
आयु सीमा :-
01 जनवरी 2024 को उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान :-
चयनित उम्मीदवार को 8800/- से 16000/- रूपये की सैलरी हर महीने प्रदान किया जायेगा।
चयन प्रक्रिया –
अंकसूची के प्राप्तांको / अनुभव के अंको / कोविद का बोनस अंक इत्यादि के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा जिसकी सुचना विभाग के वेब पोर्टल पर प्रदर्शित होगा।
आवश्यक अभिलेख की जानकारी :-
10वी की अंक सूची।
12वी की अंक सूची।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त सेमेस्टर / वर्षो की अंकसूची।
सम्बंधित डिग्री।
सम्बन्धित कौंसिल का जीवित पंजीयन।
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति / निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।
इन्हे भी देखे – जशपुर फॅमिली कोर्ट भर्ती
आवेदन लिंक :-
आवेदन फॉर्म एवं विभागीय विज्ञापन